बालगंगा में चाकू मारकर युवक की हत्या
शहर से सटे रघुनाथपुर बालगंगा स्थित मंत्री कृष्णनंदन पासवान के आवास के समीप सोमवार को एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है.
तुरकौलिया.शहर से सटे रघुनाथपुर बालगंगा स्थित मंत्री कृष्णनंदन पासवान के आवास के समीप सोमवार को एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. सूचना पर पहुंची रघुनाथपुर पुलिस छात्र को अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक हरसिद्धि थाना के चढ़रहिया पाठक टोला के रहने वाले मनोज पाठक का पुत्र शिवम पाठक है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवम शहर के अगरावा मौहल्ला में डेरा लेकर रहता था. वह इसी वर्ष जिला स्कूल से इंटर पास किया था. उसकी संघत आपराधिक चरित्र के युवकों से हो गया था. जिसके कारण उसके पिता शहर से दो अपने छोटे पुत्र विवेक व नितेश को लेकर घर छह माह पूर्व चले गए. वह टेंपो चालक है. हालांकि मनोज ने बताया कि टेंपो चलाने से शहर में तीन लड़कों को रखकर पढ़ना कठिन हो गया था. घटना आपसी मतभेद को लेकर होने की बात बताई जा रही है. शिवम को चाकू लगने की सूचना पर सबसे पहले उसके मामा नन्हू पहुंचे थे. उसी ने पुलिस को सूचना दी थी. नन्हू सपरिवार रघुनाथपुर में ही रहते हैं. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है