सीतामढ़ी का युवक मोतिहारी में खाया जहर, मौत
शहर के मोतीझील के पास बुधवार रात एक युवक अचेतावस्था में गिरा हुआ मिला.
मोतिहारी.शहर के मोतीझील के पास बुधवार रात एक युवक अचेतावस्था में गिरा हुआ मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक ने लड़खड़ाते जुबान से बोला कि मुझे बचा लिजिए, मैंने जहर खा लिया है, लेकिन मरना नहीं चाहता. पुलिस आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकरआयी. उसका इलाज शुरू होता, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक धीरज कुमार (19) सीतामढ़ी के बैरगनिया जोगीयाही गांव निवासी स्व शैलेंद्र साह का पुत्र था. बताया जाता है कि धीरज ढाई साल का था, उसी समय उसके पिता शैलेंद्र साह की मौत हो गयी. तब से वह अपने नाना के घर घोड़ासहन श्रीपुर में रहता था. पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों ने दी, उसका मौसेरा भाई घोड़ासहन बरवाकला कसबा टोला का संतोष कुमार सदर अस्पताल पहुंचा, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. संतोष ने धीरज के दोस्तों से पूछताछ की. संतोष ने बताया कि धीरज दिल्ली गया था. अमृत भारत ट्रेन से पटना आया. वहां से बुधवार को मोतिहारी पहुंचा. यहां आने पर कौन सी ऐसी बात हुई, जिसके कारण उसने जहर खाकर आत्महत्या की, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.उसके दोस्त भी जहर खाने की वजह नहीं बता रहे. घटना को लेकर संतोष ने थाने में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चलेगा. पोस्टमार्टम करा शव परिनजों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है