आंगनबाड़ी केंद्र पर ही बनेगा आधार कार्ड
आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े सभी लाभुकों को अलर्ट एसएमएस भेजने के लिए एप में बदलाव किया जायेगा, ताकि केंद्र से लाभ लेने वाले सही लाभुकों तक योजना लाभ पहुंच सकें.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-43-07-1024x683.jpeg)
मोतिहारी.आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े सभी लाभुकों को अलर्ट एसएमएस भेजने के लिए एप में बदलाव किया जायेगा, ताकि केंद्र से लाभ लेने वाले सही लाभुकों तक योजना लाभ पहुंच सकें. हाल के दिनों में कई केंद्रों पर पर लाभुकों की शिकायतों में यह बात आयी है कि केंद्रों पर लाभ लेने वाले बच्चों की संख्या कम से कम है. समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि केंद्रों पर पोषाहार लेने वाले बच्चों को आधार से जोड़े. इसके लिए सभी सेविका-सहायिका को दिशा-निर्देश भेजा गया है, ताकि नये सभी लाभुकों को आधार बनाने में परेशानी नहीं हो.
जन्म के तुरंत बाद लड़कियों को मिलेगा लाभ
राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन्म के बाद लड़कियों का आधार आराम से बन सके, इसके राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग को दिशा-निर्देश कुछ माह पूर्व में जारी किया है, ताकि केंद्रों पर या उनके सहयोग से जन्म के बाद तुरंत बाद आधार बनाया जा सकें और लड़कियों को योजना का लाभ मिल सके. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. सबसे पहले केंद्र की सहायिका लाभुकों के आधार को बनाने में सहयोग करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है