11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भपात व नींद के साथ कई प्रतिबंधित दवाएं जब्त

स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद बुधवार को केसरिया स्थित निजी क्लीनिक एवं हॉस्पिटल में छापेमारी की गयी.

केसरिया. स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद बुधवार को केसरिया स्थित निजी क्लीनिक एवं हॉस्पिटल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान कोई भी मरीज नहीं मिला न तो कोई चिकित्सक मिले. बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ पूनम मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय कुमार व थानाध्यक्ष उदय कुमार की छापेमारी टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई की भनक लगते हीं हॉस्पिटल कर्मी भी फरार होने लगे. इस दौरान एक महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान गर्भपात व नींद की दवा सहित कई प्रतिबंधित दवायें भी बरामद की गयीं. वहीं ऑपरेशन में उपयोग आने वाले उपकरण को जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान कई अन्य कागजात भी बरामद की गई. जिसकी जांच की जा रही है. इसके बाद उक्त हॉस्पिटल के ओटी रूम व दवा रूम को सील किया अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि सीएस के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है. एक क्लीनिक एवं हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित दवायें भी पायी गई हैं. इस हॉस्पिटल में ओपीडी की अनुमति पर सर्जरी करने का मामला भी पाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को पूर्व में भी सील किया गया था. विगत सप्ताह एक नवजात की मौत के बाद इस हॉस्पिटल में हंगामा भी हुआ था. छापेमारी टीम में एसआई रामशरण पासवान, एसआई अभिषेक उपाध्यय, एसआई अंजू कुमारी भी शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें