फरार इनामी मनीष ने कोर्ट में किया सरेंडर

तुरकौलिया बीएमपी जवान ददन कुमार चौधरी की हत्या मामले में मामले में फरार चल रहे इनामी नामजद अभियुक्त मनीष कुमार ने पुलिस दबिश के कारण मंगलवार को कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:32 PM
an image

बंजरिया (पूचं) .तुरकौलिया बीएमपी जवान ददन कुमार चौधरी की हत्या मामले में मामले में फरार चल रहे इनामी नामजद अभियुक्त मनीष कुमार ने पुलिस दबिश के कारण मंगलवार को कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया. वह तुरकौलिया थाने के पिपरिया मलाही टोला का निवासी है. तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सपही टोला जटवा गांव निवासी बीएमपी जवान बीते वर्ष 30 नवंबर को बैरिया बाजार से सब्जी खरीद बाइक से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान पिपरिया श्मशान घाट के समीप उसको घेर हथियार के बल पर बदमाशों ने बाइक, 35 हजार रुपये नगद व सोने का चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना में बीएमपी जवान बुरी तरह घायल हो गये. इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गयी थी. घटना को लेकर जवान के चचेरे भाई रामबाबू चौधरी ने तुरकौलिया थाना में आवेदन देकर 9 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में नामजद अभियुक्त मनीष फरार चल रहा था. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. उन्होंने बताया कि एसपी ने उसके ऊपर पांच हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version