मोतिहारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई ने मतदाता जागरूकता अभियान के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय परिसर और बुद्ध परिसर में छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों से मतदान के लिए आग्रह किया. उत्तर बिहार प्रांत के केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रमुख मुकेश कुमार ने जानकारी दिया कि विश्वविद्यालय इकाई के चार टोली विवि और विवि के बाहर लोगों को मतदान के लिए अपील कर रहे हैं. विवि के दीनदयाल उपाध्याय परिसर में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अर्पित श्रीवास्तव, राष्ट्रीय छात्र शक्ति पत्रिका प्रांत संयोजक रौशन कुमार गुप्ता, लक्की पासवान, प्रतीक कुमार, सावन कुमार ने मतदान का आग्रह किया. वहीं बुद्ध परिसर में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक आर्यन, विश्वविद्यालय इकाई के शोध आयाम के संयोजक कृष्ण कुमार, मानस जयसवाल, सूरज जयसवाल, गुलशन सिंह ,कुशांक कुमार ने कहा कि मताधिकार का उपयोग कर हम बेहतर प्रतिनिधि चुनाव कर सकते हैं और वोट देकर देश के विकास में हम भागीदार बन सकते है. मौके पर प्रभात कुमार, निधि यादव, रवि भूषण, कुश पाण्डेय, अरविंद कुमार, आनंद कुमार, स्वाति सिंह, विजय अग्रवाल, प्रियंका राज,तुषार ,पूजा, शिवानी ,जय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है