पटाखों की अवैध बिक्री, निर्माण व भंडारण पर कठोर कार्रवाई : डीएम

पटाखों की अवैध बिक्री,निर्माण व उसके भंडारण पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:29 PM

मोतिहारी. पटाखों की अवैध बिक्री,निर्माण व उसके भंडारण पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. सोमवार को एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में मादक पदार्थों की अवैध बिकी तस्करी,सड़क सुरक्षा व आगामी पर्व को ले आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कई अहम टास्क दिये और उसका सख्ती से अनुपालन कराने पर जाेर दिया. एसडीओ व डीएसपी को अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि एसडीओ व डीएसपी अपने अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करेंगे कि बिना लाइसेंस के काई भी व्यक्ति पटाखों की बिक्री व भंडारण नहीं करेगा.मिलावटी सामानों की बिक्री पर भी ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि पर्व के दौरान मिठाईयों की शुद्धता की जांच करें. फूड इंस्पेक्टर के साथ सैंपल संग्रहित कराये और जांच में मिलावट पायी जाती है तो प्राथमिकी दर्ज करायें. मादक पदार्थों के अवैध परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को निदेश दिया कि बिना लाइसेंस के चल रही मेडिकल स्टोर्स को सीज करें. एक्सपायर दवाइयों की जांच के लिए अभियान चलाएं.इस दौरान एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि रक्सौल सीमा क्षेत्र में नेपाल की तरफ से आने वाली नगदी की जांच करें और संदेहास्पद स्थिति में राशि सीज कर थाना पर जमा करायें तथा आयकर विभाग को सूचना दें. एसपी ने नशा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने पर जोर दिया और इसके लिए शहर के चिन्हित जगहों, रेलवे ट्रैक, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल सहित ढाबा आदि जगहों की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.मौके पर एसडीओ,डीएसपी,कस्टम,व संबोधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version