मिलर सहित बीसीओ पर होगी कार्रवाई :एसडीओ
धान अधिप्राप्ति सीएमआर की समीक्षा बैठक शनिवार सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में प्रखण्डवार अवशेष सीएमआर की स्थिति की समीक्षा की गयी.
मोतिहारी. धान अधिप्राप्ति सीएमआर की समीक्षा बैठक शनिवार सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में प्रखण्डवार अवशेष सीएमआर की स्थिति की समीक्षा की गयी. इनमें सुगौली में 18 लॉट, बंजरिया में 15 लॉट, तुरकौलिया में 19 लॉट,मोतिहारी में 19 लॉट,कोटवा में 06 लॉट व पिपराकोठी में 01 लॉट सहित कुल 78 लॉट अवशेष पाया गया. इन प्रखंडों के प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को एसडीओ के द्वारा निदेशित किया गया कि विभाग द्वारा सीएमआर जमा करने में अंतिम रूप से 20 अगस्त 2024 तक अवधि विस्तार दिया गया है. उक्त निर्धारित तिथि तक में लंबित सीएमआर शत् प्रतिशत राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी के सीएमआर संग्रह केन्द्रों पर अनिवार्य रूप जमा करना सुनिश्चित करें. विगत सप्ताह से अबतक सीएमआर जमा करने में लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया. वही प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को सख्त निदेशित कि जिस पैक्स के पास अधिक संख्या में सीएमआर जमा करना बाकी है, उन पैक्स अध्यक्षों से संपर्क स्थापित करते हुए सीएमआर गिराने में तेजी लायें. बैठक के द्वारा बीसीओ के द्वारा बताया गया कि पैक्स अध्यक्ष अपने कार्य स्थल पर व घर पर नहीं मिलते है. इसको ले एसडीओ ने कहा कि जिन पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सीएमआ जमा करने में आना-कानी की जा रहा है व कार्य स्थल पर या घर पर नहीं मिलते है, उनके विरुद्ध पुलिस बल के सहयोग से सख्ती पूर्वक सीएमआर गिराने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि विभाग द्वारा तय तिथि तक शत्-प्रतिशत सीएमआर नहीं गिराने की स्थिति में पैक्स, मिलर व प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, सदर अनुमंडल के सभी बीसीओ,पैक्स अध्यक्ष व मिलर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है