Loading election data...

आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में राशि का उठाव कर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:33 PM
an image

छौड़ादानो. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में राशि का उठाव कर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी वासिक हुसैन ने मंगलवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने आवास पर्यवेक्षक राजेन्द्र राम के साथ मंगलवार को भेलवा, एकडरी, दरपा सहित तीन पंचायतों का भ्रमण कर आवास योजना का धरातल पर पड़ताल किया. पड़ताल में कई ऐसे लाभुक मिले. जिन्होंने राशि का उठाव कर अभी निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं किया है. ऐसे लोगों में दरपा पंचायत की पूजा देवी, सविता देवी, रुबी खातून सहित कई ऐसे लाभुक हैं. जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवास योजना के तहत राशि का उठाव कर अभी निर्माण किर्या प्रारंभ भी नहीं किया है. वहीं भेलवा पंचायत की कलावती देवी ने 2020-21 वित्तीय वर्ष में हीं राशि का उठाव कर लिया है. किंतु अभी तक निर्माण कार्य शुरु नहीं किया है. जबकि इसी पंचायत की शमा खातून ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में हीं आवास निर्माण हेतु दूसरा किस्त का उठाव कर लिया है. लेकिन निर्माण अधूरा है. इसी तरह एकडरी पंचायत के मुरली गांव निवासी ज्योति देवी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में हीं राशि का उठाव कर लेने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है. बीडीओ वासिक हुसैन ने बताया कि सभी पंचायतों में ऐसे डिफाल्टर लोगों को चिन्हित कर राशि की वापसी कराते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version