व्यसन शरीर के साथ सोच एवं मन मस्तिष्क में घोल देता है जहर

श्व तंबाकू एवं व्यसन मुक्ति दिवस के अवसर पर स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा शनिवार को पूरे नगर क्षेत्र में बड़ा ही आकर्षक जागरूकता यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:17 PM

अरेराज. विश्व तंबाकू एवं व्यसन मुक्ति दिवस के अवसर पर स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा शनिवार को पूरे नगर क्षेत्र में बड़ा ही आकर्षक जागरूकता यात्रा निकाली गयी. यात्रा का शुभारंभ करते हुए उत्तर बिहार की वरिष्ठ राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने कहा कि व्यसन न सिर्फ शरीर को खोखला करता है, बल्कि मन मस्तिष्क एवं विचार को भी कुंठित कर देता है और इतना जहर भरता है जिससे घर परिवार तबाह और बर्बाद हो जाता है. उन्होंने सेवा केंद्र के सभी भाई बहनों को व्यसन मुक्ति जागरूकता अभियान घर-घर चलाने का संकल्प कराया. यात्रा का शुभारंभ सेवा केंद्र से हुआ जो गांधीनगर गांव होते हुए अरेराज मंदिर रोड एवं मुख्य चौक तथा ब्लॉक तक गया, फिर वापस सेवा केंद्र पहुंचा. व्यसन जागरूकता मुख्य नारा था “व्यसन छोड़ो और शिव बाबा से नाता जोड़ो ” “व्यसन है सब बुराई का जड़ ” एक दो एक दो वीडी सिगरेट छोड़ व्यसन मुक्त भारत बनाना है विश्व में भारत का झंडा लहराना है “. यात्रा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से बीके रेखा, बी के आरती, बीके सुहानी बहन ,डॉक्टर एमपी नारायण ,बीके अभिमन्यु भाई, बीके योगी गिरी ,बीके शिव प्रसाद गिरी,बी के नंदू प्रसाद, बीके विश्वनाथ प्रसाद ,शांति देवी, शिव कुमारी देवी, राखी कुमारी आदि मुख्य रूप से थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version