जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में होगा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण
जिले के विभिन्न प्रखंडों में विद्यालय विकास योजना के तहत 102 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के भवनों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य कराया जाएगा
मोतिहारी. जिले के विभिन्न प्रखंडों में विद्यालय विकास योजना के तहत 102 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के भवनों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य कराया जाएगा. जिस पर शिक्षा विभाग का करीब सवा नौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए संवेदक से निविदा 5 से 7 जून को प्राप्त किया जायेगा तथा 8 जून को निविदा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में खोला जाएगा. उसके बाद संल्गन कागजात के आधार पर चयन किया जाएगा. एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण पर 90 हजार 300 अनुमानित राशि खर्च होगा. इसके लिए पांच सदस्यीय कमिटी बनायी गयी है. जिसमें डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ योजना एवं लेखा, प्रा.शि. एवं समग्र शिक्षा, व उप प्रबंधक तकनीकी व सहायक अभियंता शामिल है. यहां बता दे पूर्व में भी शिक्षा विभाग में बेंच डेस्क, समरसेबल, खेल कूद सामग्री, थाली सहित अन्य का निविदा हुआ है जिसमें भारी मात्रा में अनियमितता बरती गयी थी. जिसकी जांच प्रकियाधीन है व अन्य में जांच की आवश्यकता है.
इस प्रकार है प्रखंडवार विद्यालय की सूची :
प्रखंड आदापुर में दो, अरेराज 4, बजंरिया 1, चकिया 3, चिरैया 14, ढ़ाका 5, घोड़ासहन 3, हरसिद्वी 3, कल्याणपुर 9, केसरिया 4, कोटवा 4, मधुबन 5, मेहसी 6, मोतिहारी 8, पहाड़पुर 6, पताही 6, पीपराकोठी 2, रामगढ़वा 1, रक्सौल 6, संग्रामपुर 2, सुगौली 4, तेतरिया 2, तुरकौलिया 3 सहित अन्य शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है