486 अंक प्राप्त कर आदित्य बना फोर्थ स्टेट चॉपर

उच्च विद्यालय जिहुली के छात्र आदित्य ने 486 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है.

By DIGVIJAY SINGH | March 29, 2025 11:14 PM

मोतिहारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार की दोपहर मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. रिजल्ट जारी होते ही जिले के होनहारों के चेहरे खिल उठे. बधाइयों का तांता शुरू हो गया. शहर के उच्च विद्यालय जिहुली के छात्र आदित्य ने 486 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है जिला टॉपर में दूसरे नंबर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय कृतपुर के कव्यांश कुमार है. उसे 481 अंक प्राप्त हुए है. तीसरे स्थान पर एसएस उच्च विद्यालय रधुनाथ पुर की छात्रा कृति कुमारी है. कृति को 477 अंक प्राप्त हुए हैं. छात्रों की इस सफलता पर डीइओ संजीव कुमार ,डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने बधााई दी है. डीइओ ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने वाले टॉप पांच छात्रों को जिला स्तर सम्मानित किया जाएगा. डीइओ संजीव कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा देहाती क्षेत्र के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही शहर के गांव तक के साइबर कैफे में दोपहर से ही परीक्षा परिणाम जानने को लेकर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी थी. बारह बजे के आसपास बोर्ड द्वारा जैसे ही रिजल्ट की घोषणा की गई. अपने-अपने रोल नंबर लेकर बच्चे दुकानों के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. धीरे-धीरे रिजल्ट आने शुरू हो गए. आशा के अनुकूल रिजल्ट प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी के चेहरे खुशी से खिल जा रहे थे. दोपहर से शाम तक साइबर कैफे में भीड़ लगी रही. डॉक्टर बनना चाहता है टॉपर आदित्य पताही . उच्य विद्यालय जिहुली के छात्र आदित्य ने मैट्रिक परीक्षा में 486 अंक लाकर बिहार में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. आदित्य गोनाही गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं भारती कुमारी का पुत्र है . आदित्य के माता- पिता दोनों सरकारी शिक्षक हैं . आदित्य की वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई गांव के मध्य विद्यालय से पूरी हुई है. वर्ग 9 वी एवं 10 वी की पढ़ाई उच्य विद्यालय जिहुली से कर मैट्रिक परीक्षा में राज्य में चौथा रैंक लाया है . आदित्य इंटर बायलॉजी साइंस से कर नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहता है. आदित्य ने बताया कि स्वध्याय के बदौलत यह सफलता हासिल की है. आदित्य ने सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है