Motihari News : सीएम के संभावित कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में 24 दिसम्बर को केसरिया आ सकते हैं. इस संभावित कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गई है.
केसरिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में 24 दिसम्बर को केसरिया आ सकते हैं. इस संभावित कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गई है. उम्मीद है कि केसरिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी सुंदरापुर पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम होगा. बुधवार को कार्यक्रम स्थल परिसर में प्रभारी जिलाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में एसपी स्वर्ण प्रभात, डीडीसी शम्भू शरण पांडेय, डीइओ संजीव कुमार, चकिया एसडीओ शिवानी शुभम, सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह सहित अन्य के साथ आवश्यक मंत्रणा की गई. प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के योजनाओं की धरातलीय स्थिति पर नजर रखने का निदेश दिया. वहीं जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था आदि को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, ट्रैफिक व्यवस्था आदि की समीक्षा की. वहीं समीक्षा बैठक में मौजूद विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विद्यालय के नवनिर्मित भवन व खेल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद विद्यालय परिसर में बने अमृत सरोवर, विद्यालय के दूसरे छोर पर नवनिर्मित मनरेगा पार्क आदि का निरीक्षण कर सकते हैं. इसके बाद विभिन्न विभागों के लगने वाले स्टॉल का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री की संभावित कार्यक्रम में 14 विभागों का स्टॉल लगाया जाएगा. इसमें आइसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, डीआरसीसी आदि विभाग का स्टॉल लगाया जाएगा, जहां विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी. मौके पर एडीएम(आपदा) राजेश्वरी पांडेय, डीटीओ निवेदिता, चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, अरेराज एसडीओ अरुण कुमार, डीएसपी(ट्रैफिक) अभिषेक कुमार, डीएसपी(साइबर) वसीम फिरोज, केसरिया बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ पूनम मिश्रा,पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम,थानाध्यक्ष उदय कुमार,बिजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार,बीईओ विनय कुमार तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना,एलईओ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है