21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पटाखा के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर रोक लगाने को ले प्रशासन अलर्ट

आगामी पर्व को ध्यान में रखते हुए अवैध पटाखे के निर्माण, भंडारण व बिक्री करने वालों पर प्रशासन की खास नजर रहेगी.

मोतिहारी.आगामी पर्व को ध्यान में रखते हुए अवैध पटाखे के निर्माण, भंडारण व बिक्री करने वालों पर प्रशासन की खास नजर रहेगी. जिला दंडाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त आदेश से इस बाबत अधिकारियों की पूरी जिम्मेवारी तय कर दी गयी है और अभियान चलाकर अपने दायित्वों को अंजाम देने का निर्देश दिया गया है. . एसडीओ,डीएसपी,जिला अग्निशामन,बीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में गहन जांच अभियान चालने व विस्फाेटक पदार्थ अधिनियम से जुड़े अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.दिये निर्देश में अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा द्वारा जारी निर्देशों का हवाला दिया है और उसका हर हाल में सख्ती से पालन करने पर जोर दिया है. पर्व को ध्यान में रखते हुए एहतियाती तौर पर इस कार्रवाई को अनिवार्य करार दिया है और कहा है कि पर्व त्याेहारों के अवसर पर विस्फोटक पदार्थो का संग्रह अपराध की श्रेणी में आता है. सूत्राें के अनुसार हेनरी बाजार भंडारण व पटाखा बिक्री का मुख्य केन्द्र माना जाता है.

अनुज्ञप्तिधारी दुकानों की भी होगी जांच

डीएम व एसपी ने अनुज्ञप्तिधारी दुकानों व प्रतिष्ठानों की जांच करने का निर्देश दिया है. कहा है कि अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार निर्धारित मानकों का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं,सुरक्षा की क्या व्यवस्था की गयी है. आग बुझाने के लिए आवश्यक सामग्री है या नहीं,तमाम बिन्दुओं पर जांच करने व की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.

अपने अपने क्षेत्रों में छापेमारी के लिए बनायें टीम

अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में छापेमारी के लिए अधिकारियों की टीम गठित करने का निर्देश दिया है. कहा है कि अपने अपने क्षेत्रों में छापेमारी दल का गठन कर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री,भंडारण व परिवहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए. जहां भी किसी भी तरह की सूचना मिले,त्वरित कार्रवाई की जाए.

व्यस्तम इलाकों पर रखें विशेष नजर

डीएम ने शहर से लेकर गांवों तक के व्यस्तम इलाकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. किसी भी सूरत में व्यस्तम इलाकों में पटाखों का भंडारण व अवैध बिक्री न हो,इसकी जांच करने पर जोर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें