निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन गंभीर : डीएम

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में शिवहर व पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र का चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:30 PM

मोतिहारी.निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में शिवहर व पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र का चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में एसपी के साथ आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. दोनों संसदीय क्षेत्रों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को ले की गयी अबतक की तमाम तैयारियों की जानकारी दी और कहा कि शुक्रवार को मतदान कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगे. 25 मई को निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो जाएगा. भारत नेपाल सीमा सील रहेगा. आने व जाने वाले यात्रियों व वाहनों की गहन जांच होगी. इस अवसर पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अंतरजिला चेक पोस्टों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. केन्द्रीय व बाहरी सुरक्षा के जवान यहां पहुंच चुके हैं और उनकी निगरानी में वोटिंग होगी. असामाजिक तत्वों व शांतिपूर्ण चुनाव में खलल डालने की मंशा रखने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. 16 हजार से अधिक लोगों पर बॉंड डाउन की कार्रवाई की गयी है.इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version