Motihari News : शहर में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गयी है. सोमवार को निगम प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा खाली कराया. इनमें गांधी चौक के मीना बाजार प्रवेश द्वार से अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानें हटायी गयीं. हालांकि इस दौरान प्रशासन के टीम को व्यवसायियों का विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन प्रशासन के दलबल के सामने व्यवसायियों की एक नहीं चली.
Motihari News : 3500 रुपए भी वसूले
जेसीबी की मदद से सभी दुकानें तोड़ अवैध कब्जा खाली कराया गया. इस दौरान मीना बाजार के आसपास अन्य दुकानों के आगे भी अवैध कब्जा कर बनाये गये शेड, सीढ़ी आदि को तोड़ सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अभियान टीम ने अतिक्रमणकारियों से 3500 रुपये जुर्माना भी वसूल की गयी. अतिक्रमण हटाव अभियान नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निर्देश पर चलाया गया, जिसका नेतृत्व सदर बीडीओ, टैक्स दारोगा ने की.
Motihari News : 24 घंटे में अवैध कबजहटने कि दी चेतावनी
इस दौरान गांधी चौक,सुभाष पार्क के सामने नो वेंडिंग जोन घोषित होने के बाद भी ठेला-खोमचा की दुकान व वाहन पार्किंग की जा रही है. जिसपर कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने ठेला-खोमचा वालों से जुर्माना की राशि भी वसूल किया. नगर आयुक्त ने कहा कि गांधी चौक, मीना बाजार को नो वेंडिग जोन घोषित करने के बाबजूद भी दुकानदारों के द्वारा सड़क पर दुकान लगया जा रहा है. इसको लेकर अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे के अंदर अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी जा रही है. अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों से दंड की राशि वसूलते हुए बलपूर्वक अवैध कब्जा खाली कराया जायेगा.