अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

शहर में आयदिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात को लेकर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:10 PM

मोतिहारी. आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के साथ ही निगम प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. शहर में आयदिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात को लेकर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निदेश के आलोक में गुरुवार को शहर में अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला. निगम की अतिक्रमणन उन्मूलन टीम ने पहले दिन मीना बाजार चौक से गायत्री मंदिर चौक तक अभियान चलाया. इस दौरान मीना बाजार के आसपास गांधी चौक, सुभाष पार्क के सामने व नगर निगम कार्यालय के पास सभी सड़कों से अवैध कब्जा खाली कराया गया. इस अभियान में लगभग 70 अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए 15 दुकानदारों से अतिक्रमण दण्ड शुल्क के रुप में पांच हजार रुपये वसूल की गयी. वही दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने का अल्टीमेटम दिया गया. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने कहा कि शहर में सड़क अतिक्रमण के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा. मीना बाजार चौक, सुभाष पार्क के आस-पास सड़क के दोनों किनारे पर किसी भी तरह का अतिक्रमण गैर कानूनी है. इससे ट्रैफिक व्यवस्था व आम नागरिकों को असुविधा होती है. वैसे सभी दुकानदारों को चिन्हित कर अतिक्रमणवाद नोटिस निर्गत करने का निर्देश कर दारोगा को दिया गया है. नगर के मेन रोड छतौनी चौक, कचहरी चौक, बलुआ चौक हॉस्पिटल चौक, ज्ञानबाबू चौक, स्टेशन चौक सहित अन्य प्रमुख पथों पर से अतिक्रमण मुक्त कराने को ले अभियान अनवरत चलता रहेगा. टीम में कर दारोगा अरुण कुमार मिश्रा, सहायक कर दारोगा राजेश कुमार, अवधेश कुमार ठाकुर, प्रफुल कुमार, आशुतोष कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, दिपेन्द्र कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version