मोतिहारी में राहत के बाद फिर चढ़ने लगा पारा

बारिश के साथ तीन चार दिन राहत देने के बाद मौसम ने फिर करवट लेना शुरू कर दिया है. फिर पारा चढ़ने लगा है. गर्मी की उमस बढ़ने से लोगों में बेचैनी बढ़ने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:36 PM

मोतिहारी.बारिश के साथ तीन चार दिन राहत देने के बाद मौसम ने फिर करवट लेना शुरू कर दिया है. फिर पारा चढ़ने लगा है. गर्मी की उमस बढ़ने से लोगों में बेचैनी बढ़ने लगी है. लगातार तीखी धूप व भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार की अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से ही धूप की तपिश ने लोगों को बेचैन किया. दोपहर में धूप थोड़ी हल्की हुई, लेकिन गर्मी से लोग बेहाल रहे. लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे है. भीषण गर्मी व उमस इतनी की पानी पीने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिल पा रही है. उमस से घर में लगा पंखा व कूलर भी बेअसर साबित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक तेज धूप व गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जतायी जा रही है.भीषण गर्मी की वजह से बाजार में कूलर से अधिक एसी की डिमांड हो गयी है. दोपहर में गर्म हवाएं भी चल रही है और लोगों को घर के अंदर भी मुश्किल हो रही है. संभावना है कि अगले कुछ दिनों में पारा चढ़ेगा तो बाजार में बिक्री और बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version