मोतिहारी. पुलिस लाइन स्थित हथियार शाखा (कोत) के भौतिक सत्यापन में गड़बड़ी सामने आयी है. एक पिस्टल गायब मिला है. उसकी गहनता से जांच की गयी तो पता चला कि जिला से स्थानांतरित एक सिपाही पिस्टल लेकर गायब है. उस सिपाही को एक व दो नहीं तीन-तीन हथियार निर्गत किया गया था, जिसमें उसने दो हथियार व गोली तो जमा किया, लेकिन स्थानांतरण के बाद एक पिस्टल लेकर चला गया. आश्चर्य की बात तो यह है कि जिले से स्थानांतरण के बाद उस सिपाही को पुलिस लाइन से नो ड्यूज भी दे दिया गया.लाइन डीएसपी चितरंजन ठाकुर ने योगदान ग्रहण करने के बाद हथियार शाखा की जांच करायी तो पिस्टल गायब होने का मामाल उजागर हुआ. उन्होंने इसकी सूचना एसपी कांतेश कुमार मिश्र को दी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मंगलवार को सिपाही निर्मल कुमार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सिपाही निर्मल फिलहाल पश्चिमी चम्पारण में पदस्थापित है. नरकटियागंज एसडीपीओ के कार्यालय में प्रतिनियुक्त है. जानकारी के अनुसार, सिपाही निर्मल जब मोतिहारी में पदस्थापित था तो वर्ष 2016 में उसे एक राइफल निर्गत किया गया. उसने पुलिस लाइन में पिस्टल निर्गत करने के लिए आवेदन दिया. बिना राइफल जमा कराये ही उसके नाम से पिस्टल निर्गत कर दिया गया. फिर कुछ साल बाद ही उसने एक और पिस्टल निर्गत करने के लिए पुलिस लाइन में आवेदन दिया.उसके आवेदन पर तीसरा हथियार भी उसे दे दिया गया. फिर लोस चुनाव 2024 में उसका स्थानांतरण बेतिया जिला हो गया. उसने पहले एक राइफल जमा किया, उसके बाद एक पिस्टल व 34 गोली जमा कर पुलिस लाइन से नो ड्यूज लेकर बेतिया चला गया.
पूरा मामला उजागर होने पर पूछताछ के लिए निर्मल को बेतिया से मोतिहारी बुलाया गया. उसने अधिकारियों के समक्ष यह स्वीकार किया कि एक पिस्टल उसके पास हैं. उसने अधिकारियों को लिखित आवेदन भी दिया कि एक सप्ताह के अंदर पिस्टल जमा कर देंगे, लेकिन उसने एक सप्ताह तो क्या महीनों बीतने के बाद भी पिस्टल जमा नहीं किया. तब जाकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोत प्रभारी शिवाजी प्रजापति ने सिपाही निर्मल पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
तीन सिपाही से जबाव-तलब, निलम्बित की होगी कार्रवाईपुलिस लाइन के हथियार शाखा में तैनात तीन सिपाही भी कार्रवाई की जद में है. निर्मल को हथियार आवंटित करने में इनकी लापरवाही सामने आयी है. तीनों का भी स्थानांतरण बेतिया जिला बल में हो चुका है. लाइन डीएसपी चितरंजन ठाकुर ने बताया कि निर्मल पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ उक्त तीनों सिपाही चंदन कुमार, राजीव हंसदा सहित एक अन्य से जबाव-तलब किया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तीनों को निलम्बित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है