16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के बाद बिहार में गरज रहा ‘बुलडोजर’, SP के एक्शन से अपराधियों ने टेके घुटने

Bulldozer in Bihar: पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के निर्देश पर पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में पुलिस ने फरार टॉप-100 अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Bulldozer in Bihar: बिहार पुलिस का अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैये का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के निर्देश पर पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में पुलिस ने फरार टॉप-100 अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.पुलिस ने मंगलवार को जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ इन अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की-जब्ती अभियान चलाया. इस कार्रवाई का नेतृत्व खुद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात कर रहे हैं. 

अपराधियों ने डर के मारे टेके घुटने 

पुलिस को देखकर अपराधियों में हड़कंप मच गया. कई अपराधियों ने डर के मारे घुटने टेक दिए और आत्मसमर्पण कर दिया. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव के डकैती कांड के मुख्य आरोपी छोटेलाल राय ने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके अलावा छौड़ादानो थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के महतो और सुभाष सहनी ने भी कुर्की की कार्रवाई के डर से आत्मसमर्पण किया है. फेनहरा थाना क्षेत्र के इब्राहिम परसौनी गांव के फरार अपराधियों संतोष सिंह और अवधेश सिंह ने भी पुलिस की कार्रवाई के बाद आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बुनीलाल सहनी के घर की संपत्ति कुर्क कर ली.

Sp Motihari
Motihari sp

 

टॉप-100 अपराधियों की संपत्ति की होगी कुर्की और जब्ती

एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया को बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अपराधियों की संपत्ति जब्त नहीं की जाएगी. जिन अपराधियों ने अब तक आत्मसमर्पण नहीं किया है, उनके घरों पर कुर्की और जब्ती की कार्रवाई तेज कर दी गई है. मंगलवार शाम तक सभी टॉप-100 अपराधियों की संपत्ति की कुर्की और जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

SP ने दिया था अल्टीमेटम 

गौरतलब है कि दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक ने टॉप-100 अपराधियों की सूची जारी कर उन्हें आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने साफ किया था कि आत्मसमर्पण नहीं करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके बाद, मंगलवार को बुलडोजर लेकर पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की तो कई अपराधियों ने घुटने टेक दिए. पुलिस का यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था सुधारने और अपराधियों में डर पैदा करने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. 

इसे भी पढ़ें: Khan Sir लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! जानिए क्यों बोले- बिहार को है बड़े बदलाव की जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें