14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापार नीति पर व्यवसाय करने की बनी सहमति

शहर स्थित होटल सभागार में चैंबर ऑफ कॉमर्स का अर्धवार्षिक आम सभा 2024 का आयोजन हुआ.

मोतिहारी. शहर स्थित होटल सभागार में चैंबर ऑफ कॉमर्स का अर्धवार्षिक आम सभा 2024 का आयोजन हुआ. जिसमें पड़ोसी देश नेपाल के व्यवसायी भी सरीख हुये. इस अर्धवार्षिक आम सभा में व्यवसायियों ने उद्योग विस्तार पर विस्तार से चर्चा की. नेपाल बीरगंज उद्योग वाणिज्य परिषद का 18 सदस्यीय कार्यकारणी समिति ने सभा में भाग लिया.चैंबर के अर्धवार्षिक सभा का उद्घाटन बीरगंज उद्योग वाणिज्य के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, जिला उधोग के महाप्रबंधक शुभम कुमार व चैंबर के अध्यक्ष राजीव विजडम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. चैंबर के महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कार्यो का लेखाजोखा प्रस्तुत किया. वही चैंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी के बहुप्रतीक्षित वेबसाइट का लोकार्पण हुआ. इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स और बीरगंज उद्योग वाणिज्य परिषद के पदाधिकारियों की संयुक्त रूप से बी टू बी मीटिंग हुयी. सभा में उद्योग विस्तार की चर्चा करते मुख्य अतिथि अनिल कुमार अग्रवाल ने दोनों पक्ष के व्यापार के लिए नीति बनाने पर बल दिया. जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शुभम कुमार ने सरकारी स्तर पर नये उद्योग की स्थापना व विस्तार को ले चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तार पूर्वक चर्चा की. वही शहर के सटे तुरकौलिया में अधौगिक क्षेत्र के विकास के लिए 10 एकड़ भूमि मुहैया कराने पर बल दिया. कहा कि दो माह के भीतर जमीन उपलब्ध कराते हुए औद्योगिक विकास का काम होगा. चैंबर के अध्यक्ष राजीव विजडम ने व्यापारियों से बेहतर तरीका से निष्ठापूर्वक व्यवसाय करने का आह्वान किया. कहा कि अपने व्यापार को इतने अच्छे ढंग से करे, कि आने वाली पीढ़ी इसे अपनाने में हिचके नहीं. कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु कुमार व धन्यवाद ज्ञापन संयोजक मनीष कुमार ने किया. पांच बुजुर्ग व्यवसायी हुए सम्मानित चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अर्धवार्षिक आमसभा के मौके पर शहर के पांच वरिष्ठ व्यवसायियों को सम्मानित किया. इनमें शहर के बुजुर्ग व्यवायी राम जी प्रसाद, राजकुमार केडिया, लक्ष्मण प्रसाद, सुरेश चंद्र व पवन केजरीवाल का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इन बुजुर्ग व्यवसायियों को सम्मानित करने का अनोखा कार्य काफी प्रशंसनीय रहा. सभा में भाग लेने वाले व्यवसायियों ने चैंबर के इस सराहनीय कदम की खूब प्रशंसा की. सभा में उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, पूर्व अध्यक्ष रवि कृष्ण लोहिया, संजय जायसवाल, अनुपम जायसवाल, सुधीर अग्रवाल,अरविंद श्रॉफ, कार्यकारणी सदस्य सत्यव्रत,अंकुर,अभिषेक केडिया, विक्रांत, अभिषेक लोहिया, कोषाध्यक्ष तारकेश्वर केडिया, मीडिया प्रभारी सह सचिव आलोक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें