Motihari News : भारत-नेपाल सीमा से सटे रक्सौल से शुरू होने वाले रक्सौ-हल्दिया एक्सप्रेस-वे निर्माण को ले विभागीय निर्देश के बाद सर्वे कार्य आरंभ कर दिया गया है. पूर्वी चंपारण में अब तक 70 किमी का सर्वे हुआ है. सर्वे कार्य के लिए राइट्स एजेंसी को जिम्मेवारी दी गयी है, जिसकी टीम दीन-रात सर्वे कार्य में जुटी हुई है. सर्वे कार्य पूरा होने के बाद डीपीआर बना भूअधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ होगी, जिसमें कुछ समय लग सकता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे करीब 695 किमी की होगी, जिसके निर्माण पर करीब 54 हजार करोड़ खर्च का प्रस्ताव है. यह चार बाइ छह लेन का नियंत्रित राजमार्ग है, जो हल्दिया बंदरगाह को रक्सौल से जोड़ेगी. इस एक्सप्रेस-वे से माल ढुलाई क्षमता में सुधार लाकर बिहार, झारखंड व नेपाल से निर्यात को बढ़ावा देना है, क्योंकि आज भी रक्सौल होकर हल्दिया बंदरगाह को नेपाल को सामानों की आपूर्ति होती है. इन गांव व जिलों से एक्सप्रेस-वे के गुजरने की संभावना
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे में 70 किमी सर्वे कार्य हुआ है. सूत्रों के अनुसार पूर्वी चंपारण में रक्सौल से आगे नरकटिया, लखौरा, रामपुर, चिरैया का खड़तरी, रामपुर मनोरथ, मधुबन, तेतरिया होते शिवहर के बाद मीनापुर, मुजफ्फरपुर प्रवेश करेगी. शिवहर में करीब 28 किमी की दूरी तय करेगी. मीनापुर मुजफ्फरपुर के बाद समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, देवघर होते हल्दिया बंदरगाह पहुंचेगी. अभी सर्वे कार्य शेष है. 2028 तक सड़क निर्माण पूर्ण करने की संभावना है.
Motihari News : क्या कहते हैं अधिकारी ?
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे का सर्वे कार्य राइट्स एजेंसी के द्वारा आरंभ की गयी है. सर्वे पूर्ण होने के बाद फिर से जांच होगी, उसके बाद डीपीआर बनाने की कार्रवाई होगी. पूर्वी चंपारण में करीब 70 किमी सर्वे कार्य हुआ है और शेष कार्य आगे जारी है.
अमरेश कुमार,पीडी, एनएचएआइ, पूचं.
Also Read : Motihari News :रक्सौल-सुगौली रेलखंड पर तैनात गेटमैन को मारी गोली