मोतिहारी.एमसीएच बिल्डिंग में स्थापित विभागों का उसी भवन में ओटी को छोड़कर अन्य विभागों का स्थानांतरण करने का निर्देश सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने दिया है. इसके तहत बुधवार को यह प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सीएस ने बताया कि एक पखवाड़ा पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति की एक टीम आयी थी, उसने बताया कि मातृ एवं शिशु अस्पताल मानक के अनुरूप नहीं है. इसे शीघ्र स्थानांतरण कर अपटूडेट किया जाए. एक सप्ताह पूर्व केंद्रीय टीम एवं एक दिन पूर्व यक्ष्मा का निरीक्षण करने आयी केंद्रीय ने भी आपत्ति जतायी और कहा कि इसे ठीक किया जाए, जिसके आलोक में सीएस ने यह निर्देश दिया कि मातृ-शिशु अस्पताल को मानक के अनुरूप तैयार किया जाए. इसके तहत मातृ-शिशु अस्पताल के प्रथम तल पर दक्षिण के तरफ ओटी को छोड़कर चार अन्य विभागों को उत्तर के तरफ शिफ्ट किया जाए. साथ ही एसएनसीयू के सफल संचालन के लिए चार कमरा एलॉट किया गया है, जहां एसएनसीयू नये भवन में शिफ्ट होना शुरू हो गया. वहीं गायनी, प्रसव कक्ष सहित एक अन्य विभाग के सफल संचालन के लिए मानक के अनुरूप स्थापित करने की कवायत तेज हो गयी है. सीएस ने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. कमेटी गठित करने का दिया था निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है