गोविंदगंज क्षेत्र का चौमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता : विधायक
गोविंदगंज विधानसभा की चौमुखी विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है.
अरेराज. गोविंदगंज विधानसभा की चौमुखी विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है. गंडक तटवर्ती क्षेत्र से लेकर गांव गांव तक सड़क निर्माण का कार्य कराकर आमलोगों को अच्छी सुविधा देने के लिए कटिबद्ध हूं. उक्त बातें मंगलवार को सिरनी से मिश्रौलिया पंचायत तक 1.20 करोड़ से बनने वाली मुख्यमंत्री सड़क योजना के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने कही. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के गुणवत्ता में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं अपने कार्यकाल में क्षेत्र में किये गए उपलब्धियों को भी गिनाया गया. सड़क की लंबाई 2.386 किलोमीटर होगी. मौके पर नगदहा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार , प्रभूनाथ गिरी , नवलकिशोर गिरी, विजय दुबे, रामाशंकर तिवारी, विनोद पांडे जी, सुनील कुमार, रंजीत उपाध्याय सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है