इंजीनियरिंग कॉलेज में जून में होगा एलुमुनाई मिलन समारोह
इंजीनियरिंग कॉलेज में एलुमुनाई मिलन जो की 15 और 16 जून को होना निर्धारित किया गया है, जिसकी सफलता को लेकर प्राचार्य के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी.
मोतिहारी. इंजीनियरिंग कॉलेज में एलुमुनाई मिलन जो की 15 और 16 जून को होना निर्धारित किया गया है, जिसकी सफलता को लेकर प्राचार्य के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी. वहीं पहली बार इस कॉलेज में इस महाविद्यालय के पूर्व-छात्रगण, जो की 1980 बैच से हैं, जिन सब का बैच कॉलेज का प्रारंभ बैच है. उनका एक मिलन समारोह भव्य कार्यक्रम, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित जून माह के मध्य किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सौहार्दपूर्ण मैत्री, संयुक्त विश्वास एवं पारस्परिक विकास हेतु संस्कृति, शिक्षा एवं शोध-क्षेत्रों में नवाचार आयामों हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर उपस्थित एलमुनी सेल के प्रेसिडेंट, डॉ प्रतीक रंजन ने अपने कॉलेज परिवार के एलमुनी को कॉलेज में आने के लिए आमंत्रित किया. एलमुनी सेल के सेक्रेटरी प्रोफेसर अनिल कुमार छोटु ने कहा की सही मायने में ये एलमुनी मिलन समारोह हमारे पूरे कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए एक नए अनुभव और उनकी फ्यूचर करियर और जॉब गाइडेंस प्रोग्राम से बहुत ज्यादा मदद मिलेगी. वहीं विभूति नारायण सिंह ने कॉलेज के प्राचार्य और एलमुनी सेल के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस आयोजन समारोह से हमारी एसोसिएशन तो मजबूत होगी. एलमुनी सेल के मेंबर्स के रूप में रेहान हस्मी, कुमार सुधांशु सिन्हा, अजय कुमार आजाद ने कॉलेज को धन्यवाद देते हुए कहा की ऐसे पहल हमसबो के लिए एक विशेष मिलन समारोह हो सकता हैं, जिसमे छात्र छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभय कुमार झा ने एलुमुनाई सेल के सभी सदस्यों और उनके प्रेसिडेंट, सेक्रेट्री और इवेंट कॉर्डिनेटर को धन्यावाद दिया.इस मीटिंग मे कुछ एलमुनाई सेल के मीटिंग में सभी डिपार्टमेंट के एचओडी व टीम मेंबर्स और वॉलंटियर्स भी मौजूद थे, जिसमे आनंद चौहन,कमल कुमार, बिपुल कुमार रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है