Motihari News :नवजात की भर्ती व डिस्चार्ज के लिए मुफ्त में मिलेगी एंबुलेंस की सेवा
नवजात बच्चों को अब भर्ती एवं डिस्चार्ज के लिए स्वास्थ्य विभाग मुफ्त एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायेगी.
मोतिहारी.
नवजात बच्चों को अब भर्ती एवं डिस्चार्ज के लिए स्वास्थ्य विभाग मुफ्त एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायेगी. इसके लिए राज्य से सीएस को निर्देश भेजा गया है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में संचालित विशेष नवजात देख भाल इकाई (एसएनसूयी) की व्यवस्था को विभाग द्वारा चाक-चौबंद किया जा रहा है, ताकि जिले में जन्म लेने वाले कमजोर एवं बीमार नवजात बच्चों को त्वरित एवं बेहतर इलाज मिल सके, जहां अब नये निर्देश के अनुसार एसएनसीयू में भर्ती एवं डिस्चार्ज होने वाले बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि.शुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जानी है. गौरतलब हो कि इस योजना का सबसे अधिक लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को मिलेगा. कारण यह कि पैसे की कमी के कारण कई बार नवजात के परिजन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कर पाते और स्थानीय स्तर पर ही झोला छाप चिकित्सकों से नवजात की चिकित्सा कराते है, जिससे कई मामलों में बेहतर इलाज नहीं मिलने से नवजात की मौत तक हो जाती है. ऐसे में अब मुफ्त एंबुलेंस सेवा मिलने से ऐसे बीमार नवजातों के परिजनों को काफी सहुलियत मिल सकेगी.शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की कवायद
बताया जाता है कि मुफ्त एंबुलेंस योजना का संचालन जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत किया जा रहा है. सरकार की यह महत्ती योजना नवजात बच्चों के मृत्यु दर में कमी लाने को ले संचालित किया जा रहा है. हालांकि वर्तमान समय में एसएनसीयू में बेड की कमी है. एक बेड पर दो-तीन बच्चों को रखा जा रहा है और बेड आने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है