9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, एक घायल

मनिकपुर हसुआहां गांव निवासी माधो पटेल 55 वर्ष की मृत्यु गुरुवार के सुबह आठ बजे स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में मटियारिया चौक के पास हो गया.

हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के मनिकपुर हसुआहां गांव निवासी माधो पटेल 55 वर्ष की मृत्यु गुरुवार के सुबह आठ बजे स्कार्पियो और बाइक की टक्कर में मटियारिया चौक के पास हो गया. वहीं एक युवक अमित कुमार 19 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अरेराज में चल रहा है. मृतक हसुआहां विद्यालय में रसोइया का काम करते थे. मृतक और अनिल दोनों मोतिहारी जा रहे थे की मटीयरियां चौक के समीप वे सड़क हादसे का शिकार हो गये. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर अरेराज मोतिहारी पथ जाम कर दिया. जाम की सूचना पर बीडीओ मनोज पासवान एवम दरोगा पवन कुमार रखवाला जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशितों को शांत कराया और उन्हें चार लाख रुपये मुआवजा आदि दिलाने की घोषणा की. जिससे आक्रोशित शांत हुए और जाम हटा दिया. तब जाकर आवागमन शुरू हुआ. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया को पूरी कर पोस्टमॉर्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया. मृतक को तीन पुत्र और तीन पुत्री है. दीपेंद्र पटेल रमेश पटेल एवम उमेश पटेल एवम तीन पुत्री राबड़ी देवी सोनी कुमारी एवम रेखा बताई जाती हैं. घटना की सूचना मिलते हीं गांव में कोहराम मच गया. पत्नी उषा देवी पुत्र एवम पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. मुखिया कस्तूरी खान, वार्ड सदस्य दीपक मिश्रा सहित अन्य ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वाना देते हुए सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें