मठिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
छतौनी थाने के मठिया मोड़ के पास सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गयी.
मोतिहारी . छतौनी थाने के मठिया मोड़ के पास सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाने के टिकुलिया गांव निवासी मैनेजर मुखिया के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. हाई टेंशन तार की चपेट में आ कर ट्रक चालक की मौतचकिया. थाना क्षेत्र के पुरन छपरा में हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है.मृतक मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना अंतर्गत धनइया निवासी राजकुमार कुंवर (67) बताया जाता है.जानकारी के अनुसार ट्रक के हाई टेंशन वायर (11000 वोल्ट) के चपेट में आने से ट्रक में विद्युत प्रवाह हो गई. जिससे ट्रक चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना पाकर गश्ती दल को मौके पर भेजा गया है.शव को पोस्टमार्टम में भेजने की करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है