13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता व पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, पिता की मौत

चकिया में दूध बेच कर साइकिल से घर लौट रहे पिता व पुत्र को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया.

मोतिहारी.चकिया में दूध बेच कर साइकिल से घर लौट रहे पिता व पुत्र को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. दोनों को इलाज के लिए चकिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मदन साह (64) को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल उसके पुत्र नवल साह का इलाज चल रहा है. मृतक मेहसी थाने के सराय बनवारी गांव का रहने वाला है. सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया्. बताया जाता है कि मदन लोगों के घर-घर जाकर दूध बेचता था. उसकी तबीयत खराब हो गयी थी, जिसके कारण लोगों के घर दूध पहुंचाने में परेशानी हो रही थी. गुरुवार की सुबह अपने पुत्र नवल को साथ लेकर साइकिल से लोगों का घर दिखाने व दूध पहुंचाने गया था, तकि शुक्रवार से नवल लोगों के घर-घर जाकर दूध पहुंचा सके. दोनों पिता-पुत्र लोगों के घर दूध पहुंचा कर साइकिल से वापस लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को चकिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मदन को मृत घोषित कर दिया. वहीं नवल का इलाज चल रहा है. मदन की पत्नी का दो साल पहले देहांत हो चुका है. घटना की सूचना सराय बनवारी पहुंची तो घर में कोहराम मचा गया. परिजनों का रो-रो का बूरा हाल था. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें