आंगनबाड़ी सहायिका को गोली मारी, मौत
नरूल्लाह गांव में अपराधियों ने आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी (47) की गोली मार हत्या कर दी.
संग्रामपुर (पूचं) .थाना क्षेत्र के नरूल्लाह गांव में अपराधियों ने आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी (47) की गोली मार हत्या कर दी. वह नवनिर्मित मकान में अकेले सोयी थी. परिजन शुक्रवार को सुबह उसे जगाने गये, तो कमरे में वह मृत पड़ी थी. उसके सिर में गोली लगने का जख्म था. घटना की सूचना पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पीके सामर्थ, थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह व अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. घटना स्थल से एक मिस फायर गोली बरामद हुई है. पुलिस के पूछताछ करने पर परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जतायी. बताया जाता है कि सीमा करीब 25 वर्षों से मायके में ही रह रही थी. उसकी शादी छपरा जिले के मसौढ़ा निवासी शंकर सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह के साथ 1991 में हुई थी. शादी के करीब पांच साल बाद राजकुमार अचानक घर से लापता हो गये, जो अबतक घर नहीं लौटे. ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया तो सीमा मायके आकर रहने लगी. 2007 में उसके जीवकोपार्जन के लिए आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर बहाली करायी गयी. उससे उसका भरण-पोषण चलता था. बताया जाता है कि गांव के ही कुछ लोगों से सीमा का जमीन विवाद चल रहा था. उधर ससुराल के हिस्से की कुछ जमीन भी उसने बेची थी. पुलिस ने मायके व ससुराल के विवादों को जांच का केंद्र मान कर छानबीन शुरू कर दी है. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल ने घटनास्थल से कुछ नमूना संग्रह किया, जिसे जांच के लिए अपने साथ ले गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मायके वालों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कोट- संग्रामपुर भटवलिया में एक महिला की गोली मारकर हत्या की गयी है. घटना के उद्भेदन को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा. स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण कलावती ने बेटी सीमा को दो सप्ताह पहले की थी जमीन रजिस्ट्री, मिली थी जान से मारने की धमकी मोतिहारी.संग्रामपुर भटवलिया की आंगनबाड़ी सहायिका सीमा को उसकी मां ने दो सप्ताह पहले जमीन रजिस्ट्री की थी. उसके बाद ही उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. फिलहाल वह जिस नवनिर्मित मकान में रहती थी, वह उसके भाई राकेश सिंह का है. सीमा के मायके वाले मूल रूप से केसरिया ताजपुर के है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आये सीमा के भाई राकेश आलोक रंजन ने बताया कि उनलोगों का पुस्तैनी घर केसरिया ताजपुर में है. भटवलिया में ननिहाल है. उसकी शेषनारायण सिंह को नवासा मिला था. उसके बाद से शेषनारायण ससुराल में आकर रह गये. उसने आगे बताया कि डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. उसकी मां कलावती देवी उक्त जमीन को बेचने के लिए उनलोगों से बोली थी, लेकिन उनलोगों ने नोटिस नहीं लिया. मनमाने ढंग से जमीन में हिस्सा लगाना चाहते थे. आजिज होकर कलावती ने सीमा को उक्त जमीन रजिस्ट्री कर दी. यह बात उनलोगों को काफी नगवार लगा. उनलोगों ने सीमा को धमकी भी दी थी. उसने एक ग्रामीण सहित ननिहाल के कुछ पट्टीदारों पर हत्या करने की आशंका जतायी. सीमा को नहीं था संतान, भाई की बेटी को ली थी गोद आलोक ने बताया कि उसकी बहन सीमा को कोई संतान नहीं था. उसकी बेटी को गोद लेकर सीमा उसका पालन-पोषण करती थी. संयोग घटना के दिन सीमा के पास भतीजी (मुंहबोली बेटी) भी नहीं थी. वह अपनी मां के पास ननिहाल गयी थी. इस बीच अपराधियों ने घर में घुस गोली मार सीमा की हत्या कर दी. अंदर से लॉक था घर का मेन गेट, सीमा के पास थी चाबी जिस मकान में सीमा सो रही थी, उसका मेन गेट अंदर से लॉक था. एक चाबी सीमा के पास तो दुसरी चाबी उसकी मां कलावती के पास रहता था. आलोक ने बताया कि अपनी मां के साथ वह पुराने मकान में सोने चला गया, जबकि सीमा भाई राकेश के नवनिर्मित मकान में सोने चली गयी. सुबह में मां उसे जगाने गयी तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. दुसरे को चाबी लेकर भेजा तो वह कमरे में मृत पायी गयी. छत के रास्ते ही घर में दाखिल होने का एक मात्र था रास्ता नवनिर्मित मकान में के अंदर दाखिल होने का एक मात्र रास्ता छत था. मेन गेट अंदर से लॉक था, जबकि सभी खिड़की में ग्रील लगा था. सीढ़ी रूम में गेट नहीं था. वहीं एक रास्ता घर के अंदर दाखिल होने का था. आलोक ने आशंका जतायी कि अपराधी छत के रास्ते सीढी रूम होकर घर के अंदर दाखिल हुए, उसके बाद गोली मार सीमा की हत्या कर आराम से निकल गये. क्या कहते है अधिकारी प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में महिला की हत्या की गयी है. सभी बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है