नवजात की मौत से आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर व कंपाउंडर को पीटा
शांति चौक स्थित केयर सेंटर में इलाजरत तीन दिन के नवजात शिशु की मौत से बौखलाए लोगों ने गुरुवार को क्लिनिक में जमकर हंगामा किया.
चिरैया.स्थानीय शांति चौक स्थित केयर सेंटर में इलाजरत तीन दिन के नवजात शिशु की मौत से बौखलाए लोगों ने गुरुवार को क्लिनिक में जमकर हंगामा किया. साथ ही डॉक्टर व कंपाउंडर को क्लिनिक से बाहर खींच कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही चिरैया पुलिस ने वहां पहुंच कर डॉक्टर व कंपाउंडर को भीड़ से मुक्त कर थाने पर ले गयी है. उन्हें पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. मृत नवजात शिशु थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी मंजय राय का पुत्र था, जिसे बुधवार को क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही गुरुवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने क्लिनिक में पहुंच कर जमकर हंगामा करते हुए डॉक्टर व कंपाउंडर की पिटाई कर दी. आक्रोशित लोग डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. हिरासत में लिये गये डॉक्टर थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी बताया गया है. बता दें कि एक साल पूर्व भी ब्लॉक रोड स्थित एक क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी. घटना के बाद जमकर तोड़फोड़ व हंगामा हुआ था. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग फर्जी डॉक्टर व क्लिनिक पर कारवाई करने में असफल रही है. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है