Loading election data...

जिले में सभी क्षेत्र में खुलेगा पशु कृत्रिम गर्भधान केंद्र

जिला परिषद कार्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को पशुपालन विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ममता राय ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:05 PM

मोतिहारी. जिला परिषद कार्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को पशुपालन विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ममता राय ने की. बैठक में सर्व प्रथम जिले में जहां पशुपालको की संख्या ज्यादा है, उस प्रखंड के पशु चिकित्सकों को हमेशा तत्पर रहने का निर्देश दिया गया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि मलाही पशुपालकों का क्षेत्र है. ऐसे में वहां के पशु चिकित्सक को मोतिहारी में प्रतिनियुक्त करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीध्र प्रतिनियुक्ति रद्द करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही जिप अध्यक्ष ने पशुपालन कार्यों में पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना, वहीं बाढ़ प्रभावित ढ़ाका, सुगौली, अरेराज, केसरिया एवं संग्रामपुर के प्रखंडों में पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों के रोकथाम पर त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही पशुओं में टीकाकरण की धीमी प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए टीकाकरण कार्य को नियमित करने व ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. दस हजार क्षमता वाले लेयर बर्ड्स मुर्गी फार्म व पांच हजार क्षमता वाले मुर्गी फार्म स्वीकृति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी को जिले के इच्छुक आवेदकों को अधिक से अधिक योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. मौके पर जिप सदस्य इश्वरचन्द्र मिश्र, किरण कुशवाहा, दिलीप शर्राफ, श्रवण यादव, नसीम अख्तर, आभा देवी, नसीमा खातुन, अहमद हुसैन अंसार, दिलीप कुमार, सोनालाल साह, मनोज मुखिया, परमानन्द पटेल, अनिता देवी, पुजा सिंह, उमरावती देवी, विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, नूर आलम खां सहित अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी व सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सक पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version