घोड़ासहन. भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी ने गुप्त सूचना पर भारी मात्रा बोरा में रखे हड्डियों को बरामद किया है .एसएसबी का मानना है कि सभी हड्डी सीमा पार नेपाल तस्करी के लिए जाने वाले था. उसे बॉर्डर के निकट बांस के झाड़ी में छुपाया गया था. एसएसबी का मानना है कि हड्डी के इस कारोबार में एक बड़ा सिंडिकेट कार्य करता है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है, लेकिन जांच चल रही है. आखिर इतनी मात्रा में हड्डियों को क्यों छुपाया गया था. एसएसबी के 20 वी बटालियन के कमांडेंट ने बताया कि भारत नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 346/06 बलुआ गांव के निकट से कुल 59 बोरो में रखा हड्डी की खेप को बरामद किया गया है. प्रत्येक बोरी का वजन 28 किलोग्राम है. यह किस उद्देश्य से रखा गया था. इसकी जानकारी ली जा रही है. हालांकि लोगों का कहना है की मवेशियों का सभी हड्डी हो सकता है. बरामद सभी हड्डियों की खेप को कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है