मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले में संपोषित जीविका दीदियों ने शानदार सफलताएं हासिल की हैं. संपोषित जीविका एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने 2.18 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर 11 लाख रूपये अर्जित किये हैं. शुक्रवार को जीविका जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित छठी वार्षिक आम सभा-2023-24 में इसकी जानकारी दी गयी. कम्पनी के कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल कुमार ने कंपनी का वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 में कई उपलब्धियां रही. कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि इनपुट व्यवसाय, कृषि उत्पाद व्यवसाय मूल्य सम्वर्धन व एफपीसी और खुदरा व्यापार में 5 करोड़ से ज्यादा का लक्ष्य है. इनमे 1500 किसानों को लाभान्वित करने का योजना है.कहा कि कंपनी का उद्देशय सदस्यों को फसल के उत्पादन से लेकर विपणन तक की व्यवस्थाओं में सहयोग करना है. साथ ही साथ उन्होंने कृषि उत्पादक कंपनी के द्वारा किये गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला, कंपनी की अध्यक्ष सुरेखा देवी ने गत वर्ष के कार्यो को गिनाते हुए अगले कार्य योजनाओं की जानकारी दी . जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक प्रभारी कृष्ण रंजन कुमार ने कम्पनी के दीदियों से कृषि संबंधी उत्पादों सहित अनाज (चावल,गेहूं आदि ) के विपणन के क्षेत्र में भी कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है