रक्सौल. शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर गुरुवार को रक्सौल में विशेष अभियान चलाया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के निर्देश पर नप के सफाई स्वच्छता निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व की टीम के द्वारा की गयी कार्रवाई में मेन रोड में बाटा चौक से लेकर मछली बाजार तक अतिक्रमण हटाया गया. नप के सफाईकर्मियों के द्वारा मेन रोड में सड़क को अतिक्रमित कर लगाये गये दूकानों को हटाते हुए, उन्हें यह चेतावनी दी गयी कि सड़क पर दुकान नहीं लगाना है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. नियमित तौर पर शिकायत मिलने के बाद इस तरह की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी फूटकर दुकानदार सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाते हुए वह सड़क को जाम नहीं करें. ठेला व खोमचे वाले भी एक जगह रूककर बिक्री करने के बजाय घुमते रहने का निर्देश दिया गया है. इधर, दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने के दौरान नागा रोड चौक पर नप टीम के साथ कुछ दुकानदारों से बहस भी हुई, जिसके बाद रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. अतिक्रमण हटाने गयी टीम में नप के प्रशांत कुमार पाठक, सोनू कुमार मंडल, संजय बैठा, नथुनी मियां सहित अन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है