केविवि के 16 छात्रों की हुई नियुक्ति, जश्न का माहौल, कुलपति ने दी सफलता की बधाई

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि अंतर्गत प्रबंध विज्ञान विभाग से उत्तीर्ण 16 छात्रों ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आइबीपीएस) की परीक्षा पास कर पंजाब नेशनल बैंक में विशेषज्ञ अधिकारी विपणन पद पर नियुक्त हुए है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:36 PM

मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विवि अंतर्गत प्रबंध विज्ञान विभाग से उत्तीर्ण 16 छात्रों ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आइबीपीएस) की परीक्षा पास कर पंजाब नेशनल बैंक में विशेषज्ञ अधिकारी विपणन पद पर नियुक्त हुए है. यह पहला अवसर है, जब इतनी बड़ी संख्या में प्रबंध विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिलने पर केविवि में जश्न का माहौल है. यह जानकारी प्रबंध विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. पवनेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आईबीपीएस द्वारा तीन चरणों में ली गई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है. बच्चों की यह सफलता आगे के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी. कुलपति संजय श्रीवास्तव ने पीएनबी में विशेषज्ञ अधिकारी विपणन पद पर मिली नियुक्ति पर खुशी जाहिर कर चयनित छात्रों को बधाई दी है. सफलता प्राप्त करने वालों में सत्र 2019-21- अभिनव आशीष, सुमित कुमार व पायल कुमारी, सत्र 2021-23- आयूषी, वत्सला, राज कुमार, प्रियेश, राहुल व चंदन कुमार, सत्र 2020-22- दीपक कुमार दूबे, सत्र 2016-18- अंबिका कुमार, सत्र 2018-20- विकास कुमार उपाध्याय, अविनाश कुमार व बबलू कुमार, सत्र 2017-19- अमित कमार व कंचन कुमारी शामिल है.प्रो. पवनेश ने बताया कि पीएनबी प्रशासन की ओर से जल्द सफल बच्चों के कार्य क्षेत्र की घोषणा कर दी जाएगी. प्रबंध विज्ञान विभाग की . डॉ. सपना, प्रो. अरूण कुमार, प्रो. अलका ललहाल, प्रो. शिशिर मिश्रा, कमलेश कुमार , स्नेहा चौरसिया आदि ने बधाई दी..

Next Article

Exit mobile version