बंजरिया.प्रखंड के सिसवा पूर्वी ग्राम पंचायत में मुखिया के प्रयासों से पंचायत सरकार भवन ने अनूठी मिसाल कायम की है. ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की सराहना केद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने भी की है. मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीती 01 फरवरी को सिसवा पूर्वी ग्राम पंचायत के रचनात्मक कार्यों की जानकारी देते हुए पोस्ट डाली है. इससे ग्रामीणों में भी उत्साह है. पूर्वी चम्पारण जिले के इस पंचायत सरकार भवन को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है. ग्राम पंचायत सरकार भवन व हरियाली परिसर सभी को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है. मुखिया तान्या प्रवीण ने बताया कि सिसवा पूर्वी पंचायत भवन की जानकारी, फोटो एक फरवरी को केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. उन्होंने बताया कि ”””” मैंने पंचायत सरकार भवन को काफी हरियाली व आकर्षित रूप मेहनत कर घर के तरह सजाया है. जो लोगों को अपने तरफ काफी आकर्षित कर रहा है. सिसवा पूर्वी ग्राम पंचायत में काफी बेहतर कार्य हुए हैं. इसलिए प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत को पूरा सहयोग किया जाएगा. इससे अन्य ग्राम पंचायतों को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. तुसली कुमारी, बीपीआरओ, बंजरिया –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है