अरेराज, केसरिया व संग्रामपुर बाढ़ प्रभावित घोषित, बंजरिया व सुगौली वंचित

नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में बीते माह हुई बारिश से आयी बाढ़ से परेशान पीड़ितों की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग हर स्तर से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:22 PM

मोतिहारी. नेपाल के जल अधिग्रहित क्षेत्रों में बीते माह हुई बारिश से आयी बाढ़ से परेशान पीड़ितों की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग हर स्तर से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. अरेराज,केसरिया व संग्रामपुर प्रखंडों के कुछ पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है और उन्हें अनुग्रह अनुदान की राशि भेज दी गयी है. कुल 5057 लाभुक के खाते में सात-सात हजार रुपये भेजे गये हैं और बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहायता दिलाने की कोशिश की गयी है. वहीं बंजरिया व सुगौली प्रखंड बाढ़ प्रभावित की मानक में नहीं आया है,जिसकारण यहा के प्रभावित इस योजना से वंचित रह गये हैं. बताया गया है कि बंजरिया व सुगौली में बाढ़ का पानी तो था,लेकिन आम जीवन प्रभावित नहीं हुआ.आवागमन जारी रहा. किसी के घर में पानी दो से तीन दिन या चार दिनों तक घुसे रहने की सूचना नहीं है.

हालांकि किसानों की फसलें बर्बाद हुई है और कृषि इनपुट का लाभ दिया जा रहा है. किसानों के हुए नुकसान की जांच डीएम के निर्देश पर करायी जा रही है. प्राप्त आवेदनों की जांच कर आगे की प्रक्रियाओं काे अंजाम दिया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की मदद के लिए जो मापदंड बना है उसका सख्ती के साथ अनुपालन कराया जा रहा है.

बाढ़ के पानी में डूबने से 111 लोगों की हुई मौत

आयी बाढ़ से जानमाल का भी नुकसान हुआ है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयी बाढ़ के पानी में डूूबने से 111 लोगों की मौत हो गयी.मौत से संबंधित 33 अभिलेख जिला आपदा प्रबंधन को प्राप्त हो गया है. इनमें से 29 अभिलेखों की स्वीकृति दी जा चुकी है.28 का भुगतान भी किया जा चुका है.

कहते हैं अधिकारी

डीएम के निर्देश पर प्रभात क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. किसानों से इनपुट के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं.

राजेश्वरी पाण्डेय,अपर समाहर्ता आपदा,मोतिहारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version