18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतियाें ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ, उदीयमान सूर्य को अर्घ आज

आस्था एवं विश्वास का महापर्व चैती छठ व्रत के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया.

मोतिहारी. आस्था एवं विश्वास का महापर्व चैती छठ व्रत के तीसरे दिन रविवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सोमवार को व्रतियों द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर व्रती पारण करेंगे. सुबह से ही अर्घ्य की तैयारी शुरू हो गयी, जो-जो सामग्री घटी हुयी थी, लोग लिस्ट बनाकर उन सामग्रियाें को सुबह से खरीदारी करते देखे गये. इस दौरान घर की महिलाएं पूजा के लिए ठेकुआ, चावल के लड्डू बनाये. बांस के बने दउरा में पूजा के प्रसाद फल, फूल सजाकर रखे गये. एक सूप में नारियल, पांच प्रकार के फल रखे गये. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा माथे पर बांस के बने दउरा में पूजा की सभी सामग्रियों को रखकर विभिन्न घाटों की ओर जाते देखे गये. शहर के बेलीसराय स्थित तालाब, गायत्री मंदिर स्थित छठ घाट, तीसरा छठ घाट, रोविंग क्लब घाट, एमएस कॉलेज के फिल्ड में स्थित तालाब, रघुनाथपुर स्थित छठ घाट सहित करीब डेढ़ सौ घाटों पर भक्तों की काफी भीड़ रही. इसके अतिरिक्त लोगों ने अपने छतों पर भी घाट बनवाये थे. वहीं मंदिर आदि के समीप में छोटा तालाबनुमा पोखर खोदवाकर व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया. वहीं सभी घाटों पर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. वहीं इन घाटों पर चिकित्सक एंबुलेंस के साथ पर्याप्त मात्रा में दवा लेकर मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें