साइबर ठगी में गिरफ्तार इशा का पाकिस्तान कनेक्शन

साइबर ठगी करने वाले गैंग की अहम सदस्य के रूप में इशा कुमारी पटना से अपने पुरुष मित्र पश्चिमी चंपारण के मझौलिया के नेस्ताक आलम के साथ गिरफ्तार हुई है.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 10:12 PM

मधुबन.साइबर ठगी करने वाले गैंग की अहम सदस्य के रूप में इशा कुमारी पटना से अपने पुरुष मित्र पश्चिमी चंपारण के मझौलिया के नेस्ताक आलम के साथ गिरफ्तार हुई है. इशा कुमारी मधुबन थाने के नौरंगियाडीह गांव के गुड्डू चौधरी की पुत्री है. इशा व नेस्ताक के कनेक्शन पाकिस्तान के साइबर फ्राडोंं से है. इशा की चर्चा इलाके में खूब चल रही है. लोग यह जानना चाहते हैं कि यह इशा कौन है, जो नेस्ताक के साथ मिलकर साइबर फ्राॅड कैसे कर रही है. बताया जाता है कि इशा के पिता दिल्ली में रहते थे. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व नेपाल में हुई थी. उसे डेढ़ साल का पुत्र है. वह इशा की मां के साथ रहता है. इशा अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर साइबर ठगी करती है. क्या है मामला कटिहार के साइबर थाने में दर्ज कांड में इशा की गिरफ्तारी हुई है. कटिहार पुलिस के अनुसार कुरसेला थाने के अयोध्यागंज निवासी वंदना देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसमें आरोपथा कि उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से काल करके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मिनी ब्रांच दिलाने के नाम पर ठगी की गयी थी. ठगों ने रजिस्ट्रेशन,ओडी खाता लगवाने, एनओसी, केवाइसी, जीएसटी के नाम पर 2 लाख 60 हजार 995 रुपये की ठगी कर ली थी. वैज्ञानिक अनुसंधान में दोनों की गिरफ्तारी हुई है. कटिहार साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि जांच में दोनों साइबर ठगों के पाकिस्तान कनेक्शन सामने आये हैं. पुलिस दोनों के पास से बरामद मोबाइल व कागजात के आधार पर जांच आगे बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version