दबंग बनने के चक्कर में तीन अपराधी आर्म्स के साथ गिरफ्तार

कॉन्टेक्ट किलर से अपने पिता की हत्या कराने के आरोप में जेल से कुछ दिन पूर्व निकले आयुष को दबंग हीरो बनने के शौक ने पुन: जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:07 PM

मोतिहारी.कॉन्टेक्ट किलर से अपने पिता की हत्या कराने के आरोप में जेल से कुछ दिन पूर्व निकले आयुष को दबंग हीरो बनने के शौक ने पुन: जेल भेज दिया. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आयुष ठाकुर तुरकौलिया थाना के सेमरा भूमिहारी टोला का निवासी है. इनके पिता की हत्या 20 अगस्त 2022 को अरेराज कोर्ट गेट पर शूटरों ने कर दी. मामले में शूटरों के खुलासे के बाद आयुष का नाम आया, जिसे पुलिस ने जांच के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उस कांड में भी पैक्स अध्यक्ष का शूटर हरिशंकर पासवान शामिल था. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस सूचना मिली थी कि आयुष के पास कई हथियार है, जिसको ले टीम गठित कर डीएसपी-2 जितेश पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी सुश्री पूजा विश्वास, थानाध्यक्ष सुगौली मुन्ना कुमार, अपर थानाध्यक्ष तुरकौलिया सुरेश यादव, आरक्षी चिरंजीवी व नित्यानंद दुबे के साथ टीम गठित कर छापेमारी को भेजा गया, जहां उसके पास से हथियार बरामद हुआ. पूछने पर बताया कि पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड से इनकी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है. जानकारी के अनुसार आयुष की शादी की बात भी चल रही थी. इस बीच उसकी गिरफ्तारी हो गयी. इसका पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version