14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण डीयू लिस्ट पूरा नहीं करने वाली आशा का कटेगा इंसेंटिव

जांच में कम लाभार्थी की ड्यू और सर्वे पुरी तरह तैयार नहीं करने वाले आशा का इंसेंटिव काटने का निर्देश प्रबंधक को दिया.

अरेराज . पीएचसी पीपरा में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ.शीतल नरूला की अध्यक्षता में सोमवार को आशा की बैठक हुई, जिसमें नियमित टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गयी. एमआर के कमजोर प्रतिरक्षण को देखते हुए आशा के सर्वे ड्यू की जांच कराने की बात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कही. कहा कि जांच में कम लाभार्थी की ड्यू और सर्वे पुरी तरह तैयार नहीं करने वाले आशा का इंसेंटिव काटने का निर्देश प्रबंधक को दिया. .वही कार्य मे सुधार नही करने वाले आशा के विरुद्ध करवाई की बात कही .सर्वे में उपलब्ध बच्चे के अनुसार ड्यू बनाने के साथ साथ अतिथि के बच्चों की भी सूची बनाने की जरूरत है.डब्लूएचओ नरोत्तम कुमार ने बताया कि मिजिल्स और रुबेला उन्मूलन के लिए दो वर्ष के भीतर एमआर के दो टीके दिए जाने आवश्यक है.टीकाकरण को बेहतर किए जाने को लेकर नियमित टीकाकरण से जुडे लोगों का जिले और प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. 24 और 25 को जिला में जिलास्तरीय प्रशिक्षण होगा. इसके बाद प्रखंड में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन होगा. आज आशा बैठक में आमंत्रित 85 में 72 आशाओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें