सुप्रसिद्ध बघउत बाबा मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय अष्ट्याम शुरू
क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बघउत बाबा मंदिर के प्रांगण में 48 घंटे का अष्टयाम का शुरुआत बुधवार संध्या से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया.
बंजरिया. क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बघउत बाबा मंदिर के प्रांगण में 48 घंटे का अष्टयाम का शुरुआत बुधवार संध्या से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया. ज्ञात हो कि यहाँ विगत 20 वर्षों से माघ के पूर्णिमा के दिन 48 घंटे का अष्टयाम होते आ रहा है. मंदिर परिसर में अष्टयाम शुरू होते ही भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया. मेला क्षेत्र में बच्चे व युवाओं को लुत्फ उठाने के लिए अनेकों प्रकार के झूला लगाएं गए हैं. भक्तों की मान्यता हैं कि बघउत बाबा मन से मांगी गई सभी मुरादें अवश्य पूरा करते है.भक्त अरविंद कुमार सिंह बताते हैं कि यहां पर विगत 20 वर्षो से माघ पूर्णिमा के दिन से 48 घंटे का अष्टयाम का आयोजन किया जाता है. भक्त यहां पर जो भी मन्नते मांगते हैं वह अवश्य पूरा हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है