मोतिहारी. गर्मी व चुनाव को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जिला स्वास्थ्य समिति को पत्र भेजकर जिले में संचालित एंबुलेंस की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी है कि जिले में कितने एंबुलेंस एसी है और कितने नन एसी हैं. उनका अद्यतन रिपोर्ट दें. एक सप्ताह बीत जाने के बाद फिर पत्र भेजकर अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही वार्डों में कूलर एवं एसी लगाने का निर्देश दिया. इधर, जिला स्वास्थ्य समिति को पता ही नहीं है कि जिले में कितने एंबुलेंस संचालित है. इस संबंध में डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया कि जिला के सभी अस्पताल प्रबंधकों को पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्र में संचालित एंबुलेंसों की सूची मांगी गयी है. गौरतलब हो कि जिले में 27 पीएचसी एवं छह अनुमंडलीय अस्पताल है. इन सभी को नवंबर 2022 में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया था. राज्य स्वास्थ्य समिति ने अक्टूबर एवं नवंबर 2022 में 78 एंबुलेंस भेजे थे, जिसे जिला स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी एवं अनुमंडलीय अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को भेजा था. इन 78 एंबुलेंसों में 28 एंबुलेंस पूरी तरह से डेड है, जबकि 50 में कुछ चलायमान स्थिति में है तो कुछ मामूली खराबी के कारण बंद पड़े है. सदर अस्पताल को 08 एंबुलेंस दिये गये, जिसमें एक शव वाहन है. तीन एंबुलेंस चालू है, उसमें एसी खराब है, जबकि दो एंबुलेंस एडवांस टेक्नालॉजी का है, उनमें एक गैरेज में है तो एक चालू है. वहीं तीन बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस गैरेज में बंद पड़े है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सीएस को वार्डों में कूलर एवं एसी लगाने का निर्देश दिया है. कहा है कि शिशु वार्ड में एसी एवं अन्य जेनरल वार्डों में कूलर लगाने का निर्देश दिया है, ताकि मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेशों का पालन किया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सीएस को वार्डों में कूलर एवं एसी लगाने का निर्देश दिया है. कहा है कि शिशु वार्ड में एसी एवं अन्य जेनरल वार्डों में कूलर लगाने का निर्देश दिया है, ताकि मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेशों का पालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है