22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पदाधिकारी से शराब खरीदने के लिए मांगा पैसे

हैलो, सर मेरे पास पैसा नहीं है. शराब वाला रुपये मांग रहा है, आप मेरे पे-फोन पर 200 रुपये डाल दीजिए.

मोतिहारी. हैलो, सर मेरे पास पैसा नहीं है. शराब वाला रुपये मांग रहा है, आप मेरे पे-फोन पर 200 रुपये डाल दीजिए. मोबाइल पर यह बात सुनकर सर पूछते हैं कि कौन सा ब्रांड है, देसी या विदेशी, इसपर उनका आदमी कहता है कि फ्रूटी है, एक फ्रूटी का 200 रुपये देना है. फिर सर बोलते हैं कि हम पे-फोन नहीं चलाते. रूम पर आकर पैसा ले जाओ. थोड़ा संदेह होने पर सर फिर अपने आदमी से पूछते हैं कि किसके मोबाइल से फोन कर रहे हो, उनका आदमी कहता है कि मेरे मोबाइल में रिचार्ज खत्म हो गया है, दूसरे का मोबाइल लेकर अलग हट कर फोन कर रहा हूं. यह बातचीत अरेराज अनुमंडल के एक थानाध्यक्ष व उनके खास आदमी के बीच की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऑडियो एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंच गया है. एसपी ने अरेराज डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.

बताया जाता है कि यह ऑडियो एक थानाध्यक्ष व उनके खास आदमी के बीच की बातचीत का है. आदमी शराब खरीदने गया है, लेकिन उसके पॉकेट में पैसा नहीं है. वह थानाध्यक्ष को फोन लगाता है और कहता है कि सर मैं गुड्डू बोल रहा हूं. मेरे पास पैसा नहीं है. शराब वाले को दो सौ रुपये देना है. मेरे पे-फोन पर पैसा डाल दीजिए. थानाध्यक्ष उसे पैसा देने के लिए अपने पास बुलाते हैं. उससे कहते है कि वह पे-टीएम नहीं चलाते. अब सवाल यह है कि शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेवारी जिनके कंधों पर है, वहीं शराब खरीदने के लिए पैसे दे रहे हैं. ऐसे में अभियान कहां तक सफल होगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

मलाही थाना अंतर्गत शराब खरीद-बिक्री का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अरेराज डीएसपी को जाच कर उनसे 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चम्पारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें