पटना सीआइडी के एएसपी की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक सिपाही की मौत, तीन जवान जख्मी

थाना क्षेत्र के एनएच 28ए सिंघिया गुमटी ओवरब्रीज पर शनिवार देर शाम पटना सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:43 PM

बंजरिया. थाना क्षेत्र के एनएच 28ए सिंघिया गुमटी ओवरब्रीज पर शनिवार देर शाम पटना सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में स्कॉट गाड़ी के चालक की मौत हो गयी,जबकि तीन पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक मो इम्तेयाज (45) पटना जिले के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था. घायलों में सिपाही विकास कुमार, आदित्य कुमार व मो मोजिल शामिल है. सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची.जानकारी के अनुसार, पटना सीआईडी में पदस्थापित एएसपी शेख अलाउद्दीन बेतिया जिले के मरजदवा के रहने वाले है. बकरीद के अवसर पर पटना से अपने घर मरजदवा जा रहे थे. उनके साथ स्कॉट में एक स्कार्पियो थी, जिसपर तीन-चार जवान सवार थे. गाड़ी जैसे ही बंजरिया सिंघिया गुमटी ओवरब्रीज के पास पहुंची, अचानक स्कॉट गाड़ी के सामने एक बाइक सामने आ गयी. बाइक सवार को बचाने का चालक ने प्रयास किया. इस दौरान स्कार्पियो का चक्का ब्लास्ट कर गया और स्कार्पियो तीन-चार पलटा खा दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में चलाक की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि तीन पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version