माेतिहारी.नगर भवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी महोत्सव जिलाध्यक्ष पवन राज की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के संयोजक सियावर सिंह के संचालन में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व वैश्विक था. अटल जी के अद्वितीय व्यक्तित्व, वक्तव्य, कर्तव्य, और मित्रत्व ने उनके नेतृत्व को नए तरीके से परिभाषित किया. उनकी विरासत को आने वाली पीढ़ियां सदैव संजोकर रखेंगी. विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि अटल जी अपने विरोधियों को भी बराबर सम्मान देते थे. सात्विक लोकतांत्रिक मर्यादाओं का आजीवन पालन किया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विपक्षी होने के बावजूद अटल जी को भारतीय राजनीति का ””भीष्म पितामह”” कहा था. विधायक सुनील मणि तिवारी ने कहा कि अटल जी एक प्रतिष्ठित नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, निःस्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी प्रतिभाओं वाले व्यक्ति थे. जिलाध्यक्ष पवन राज, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, मुख्य पार्षद केसरिया नगर पंचायत रिंकू पाठक, योगेन्द्र प्रसाद, वरुण सिंह, डॉ अतुल कुमार, डॉ अरुण कुमार, गुलरेज शहजाद, विनोद कुशवाहा, सुधांशु रंजन, ऋषभ झा, पप्पू पाण्डेय, उत्तम मिश्रा, राजेश कुमार, रोचक झा, राकेश गुप्ता, कुमार विजय, संगीता चित्रांश, नीता शर्मा, मीना मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

