पुलिस टीम पर हमला कर दो को छुड़ाया, दो गिरफ्तार
झाखिया चौक पर में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गयी बंजरिया पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया
बंजरिया. थाना क्षेत्र के झाखिया चौक पर में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गयी बंजरिया पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. साथ ही पुलिस के द्वारा पकड़े गये चार तस्करों में दो तस्करों को छोड़ लिया. घटना सोमवार देर शाम की है. गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर करीब एक घंटे तक बवाल काटा. बताया जाता है कि बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान दलबल के साथ झखिया चौक पर शराब को लेकर छापेमारी करने पहुंचे. सोनू सहनी नामक युवक के दुकान से छह लीटर विदेशी शराब बरामद कर चार लोगों को पकड़ लिया. चारों को पुलिस गाड़ी में बैठा चलने लगे. इस बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया, उसके बाद पुलिस से हाथापाई करते हुए गिरफ्तार चार में दो लोगों को छुड़ा लिया, जबकि गिरफ्तार दो शराबियों को पकड़ पुलिस थाना लायी. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क किनारे मछली बेच रहे युवक को पुलिस ने शराब मामले में पकड़ अपने साथ ले जा रही थी, जिसे छुड़ाया गया. गिरफ्तार तस्करों में झखिया का चंद्रकिशोर सहनी, तुरकौलिया करपसंडी का अजय राय है, जिसे पूछताछ करने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
हमला व शराब मामले में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है. बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब बिक्री करने, सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व राष्ट्रीय राज्यमार्ग जाम कर प्रदर्शन करने को लेकर दो अलग – अलग प्राथमिकी में झखिया के गोलू सहनी, विजय सहनी, लड्डू सहनी, जितेन्द्र सहनी, धर्मेंद्र सहनी, सहित 15 – 16 नामजद व 25 – 30 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर फरार अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है