जीएनएम व कर्मचारियों की चार उपस्थिति पंजी गायब

दर अस्पताल से जीएनएम व नियमिति कर्मचारियों की चार उपस्थिति पंजी अचानक गायब हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:49 PM
an image

मोतिहारी. सदर अस्पताल से जीएनएम व नियमिति कर्मचारियों की चार उपस्थिति पंजी अचानक गायब हो गयी है. प्रतिदिन की तरह शक्रवार को कार्यालय जैसे ही कर्मी व जीएनएम पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पंजी के पास गये तो पता चला कि वहां कोई भी पंजी नहीं है. पंजी को ले काफी हंगामा हुआ और इधर उधर खोजबीन की गयी. जब नहीं मिली तो फिर सादे कागज पर उपस्थिति दर्ज करायी गयी. तीन उपस्थिति पंजी पर जीएनएम व एक पर नियमित कर्मचारियों की हाजिरी बनती थी. मामला तूल पकड़ता देख सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विजय कुमार वर्मा ने गंभीरता से लिया और नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. बताया गया है कि जीएनएम की तीन रजिस्टर पर 50-50 की हाजिरी प्रतिदिन दर्ज की जाती है. इसके अलावा एक पर नियमित कर्मचारी अपनी हाजिरी बनाते है. रजिस्टर को ए,बी व सी नाम दिया गया है. वहीं 50 से 60 नियमित कर्मचारियों की हाजिरी प्रतिदिन बनती है. डीएस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर उपस्थिति पंजी गायब कैसे हुई.इसके रखरखाव की जिम्मेवारी किसे दी गयी थी. जो रख रखाव करते हैं उनसे भी पूछताछ होगी. इधर नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि अभी आवेदन उनके पास नहीं पहुंचा है. आवेदन मिलने के साथ आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version