22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने का विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा. इसको ले मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है.

मोतिहारी. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड बनाने का विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा. इसको ले मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर सभी योग्य व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जाए. गौरतलब हो कि प्रधानंत्री आयुष्मान कार्ड एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के नि.शुल्क चिकित्सा प्रदान की जा रही है. राज्य सरकार के संकल्प द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को संपूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में प्रथम 1, 21, 10, 525 परिवारों को एबी-पीएम जय से अच्छादित करने के पश्चात राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों के डेटाबेस से शेष बचे लाभार्थियों को मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया जा रहा है. आयुष्मान भारत के डीपीसी जयंत कुमार ने बताया कि याेजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से संबंधित कार्ड निर्माण कर उपलब्ध कराया जायेगा. बताया कि जिले में 45 लाख 21 हजार 262 बेनिफिसिरी है, जिनमें 11 लाख 43 हजार 20 एप्रुव हो चुके है. यानि करीब 62.64 प्रतिशत लोगों का कार्ड निर्गत हो चुका है. कहा कि कार्ड निर्गत करन के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आगामी 31 जुलाई को विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें